Add To collaction

लेखनी प्रतियोगिता -21-Nov-2022

सूरदास की भक्ति
सूरदास की है भक्ति,
जो बनी उनकी अद्भुत शक्ति।
कृष्ण की लीला की कहानी,
करते गुणगान बनी सुहानी।
मुरली की धुन बजाकर,
जीवन का सुर किया उजागर। 
सूरदास के जीवन का तारणहार,
कृष्ण के प्रेम का है उपहार। 
पावनता की ज्योत प्रीत,
बने जीवन के कृष्ण मीत।
मन की अज्ञानता को दूर करे,
ज्ञान-दीप जीवन में भरे।
आशीष देकर साथ निभाया,
प्रेम-प्रीत को है अपनाया।
मिटाकर राह से अंधकार,
मन की ज्योत की उजागर ।
सूरदास की भक्ति,
जो बनी उनकी अद्भुत शक्ति।
-भूमिका शर्मा
शिक्षिका और लेखिका
ग्वालियर (मध्यप्रदेश)

   24
9 Comments

लाजवाब लाजवाब लाजवाब

Reply

Suryansh

19-Jan-2023 06:59 PM

Nice

Reply

Anam

19-Jan-2023 04:49 PM

बहुत बहुत बेहतरीन

Reply